किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद, 163 ट्रेनें रद्द, अमृतसर-दिल्ली हाइवे जाम
किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद का एलान किया है। किसान फसलों की MSP पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। किसानों की मांगों को लेकर डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे हैं।
चंडीगढ़। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज किसानों का पंजाब बंद है। किसानों ने पंजाब के सभी नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद कर रखे हैं। किसान सुबह 7 बजे से 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक के ऊपर बैठे हैं। इससे अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है।
किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद का एलान किया है। किसान फसलों की MSP पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। किसानों की मांगों को लेकर डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक हो गई है। बावजूद उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में पंजाब के किसानों ने बंद का ऐलान किया है।
किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 163 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
किसानों के पंजाब बंद के चलते प्रदेश के सभी बाजार और संस्थानों पर भी ताला लग गया है। पंजाब बंद के चलते राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद है। हालांकि मेडिकल स्टोर से लेकर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगेगी।
यह भी पढे़ं: सोयाबीन की सरकारी ख़रीद में हर बोरे पर 400 रुपये की रिश्वत, कमलनाथ ने मोहन सरकार को घेरा
मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट रोड दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ती है। बता दें कि आम दिनों में इस एयरपोर्ट रोड पर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती थी। क्योंकि यह रोड पंजाब से हरियाणा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला रोड है। बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। सभी रास्ते बंद होने के कारण पंजाब और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं।