पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास, 110 सालों का रिकॉर्ड तोड़ बनी भारत की नंबर वन फिल्म
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_676951ee19e52.jpg)
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 18 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1062.9 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 1600 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ के 1030.42 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है।
‘पुष्पा 2’ केवल बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ पाई, बल्कि 1913 में रिलीज हुई भारत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के 110 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। फिल्म की लोकप्रियता केवल तेलुगु में ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी देखने को मिली है। हिंदी में इसने अब तक 679.65 करोड़ रुपये, तेलुगु में 307.8 करोड़ रुपये, तमिल में 54.05 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.36 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा। पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने हर दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़ और पांचवें दिन 64.45 करोड़ रुपये कमाए। 18वें दिन तक फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 1062.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
इस फिल्म की सफलता ने ‘जवान’, ‘पठान’, ‘आरआरआर’, और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिख दिया है। फिल्म के अंत में ‘पुष्पा 3’ से जुड़ा एक हिंट भी दिया गया है, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, ‘पुष्पा 3’ की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में आई भ्रष्टाचार की बाढ़, सामने आ रहे हैं बड़े-बड़े घोटाले, कमलनाथ ने मोहन सरकार को घेरा
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा की पहुंच और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग, सुकुमार का बेहतरीन निर्देशन और फिल्म की कहानी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया है। फिल्म की इस जबरदस्त सफलता ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।