उसी रेत में सिर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है, गंगा किनारे मिले लाशों को लेकर राहुल गांधी का निशाना
गंगा नदी के किनारे मिले हजारों शवों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- गंगा की रेत में मोदी सिस्टम सिर दफनाए रहता है

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ गंगा नदी के किनारे शवों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एक हिंदी अखबार ने खुलासा किया था कि गंगा के किनारे दो हजार से ज्यादा लाशें दफनाई गई है। गंगा नदी में मिल रही शवों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!'
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2021
कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!
दरअसल, बीते कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ शव बहकर किनारों तक आ गए हैं तो कुछ शवों को नदी के किनारे में ही दफ्न कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये कोरोना मृतकों के शव हैं जो लकड़ियों के अभाव में या तो नदी में बहा दिए जा रहे हैं, या फिर किनारे रेत में दफ्न किए जा रहे हैं। इसे लेकर राहुल ने पिछले हफ्ते भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। राहुल ने ट्वीट किया कि, 'जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है।'
जो कहता था गंगा ने बुलाया है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2021
उसने माँ गंगा को रुलाया है। pic.twitter.com/ArGeuxVmEN
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बिगड़े हालातों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। राहुल गांधी ने कल ही केंद्र सरकार पर ध्यान भटकाने और सत्य छिपाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।'
वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2021
केंद्र सरकार की नीति-
ध्यान भटकाओ,
झूठ फैलाओ,
शोर मचाकर तथ्य छुपाओ। pic.twitter.com/aIJwvMYBTW
राहुल गांधी ने इसके साथ दो ग्राफ भी शेयर किया है। इनमें देखा जा सकता है कि तेजी से देश में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में गिरावट आ रही है। जबकि कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़ों में उछाल जारी है।