उसी रेत में सिर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है, गंगा किनारे मिले लाशों को लेकर राहुल गांधी का निशाना

गंगा नदी के किनारे मिले हजारों शवों को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- गंगा की रेत में मोदी सिस्टम सिर दफनाए रहता है

Updated: May 20, 2021, 09:23 AM IST

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ गंगा नदी के किनारे शवों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में एक हिंदी अखबार ने खुलासा किया था कि गंगा के किनारे दो हजार से ज्यादा लाशें दफनाई गई है। गंगा नदी में मिल रही शवों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला किया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!' 

दरअसल, बीते कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ शव बहकर किनारों तक आ गए हैं तो कुछ शवों को नदी के किनारे में ही दफ्न कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये कोरोना मृतकों के शव हैं जो लकड़ियों के अभाव में या तो नदी में बहा दिए जा रहे हैं, या फिर किनारे रेत में दफ्न किए जा रहे हैं। इसे लेकर राहुल ने पिछले हफ्ते भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। राहुल ने ट्वीट किया कि, 'जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है।' 

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बिगड़े हालातों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। राहुल गांधी ने कल ही केंद्र सरकार पर ध्यान भटकाने और सत्य छिपाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।' 

राहुल गांधी ने इसके साथ दो ग्राफ भी शेयर किया है। इनमें देखा जा सकता है कि तेजी से देश में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में गिरावट आ रही है। जबकि कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़ों में उछाल जारी है।