राहुल गांधी ने लॉकर से निकाला एक हैं तो सेफ हैं वाला पोस्टर, अडानी-मोदी पर किया जोरदार हमला

राहुल ने गांधी बीजेपी के चुनावी नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर बीजेपी को घेरा और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा।

Updated: Nov 18, 2024, 02:18 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुंबई में राहुल गांधी ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर कारोबारी गौतम अडानी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। राहुल गांधी ने कहा अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की ज़मीन उनके हाथ में चली जाए।

राहुल ने गांधी बीजेपी के चुनावी नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर बीजेपी को घेरा और इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा। राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान एक तिजोरी खोली। इस तिजोरी से राहुल ने दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर थी। दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना था। राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल ये है कि सेफ कौन है। 

राहुल गांधी ने कहा कि ये जमीन धारावी में रहन वालों की है, वे सालों से रह रहे हैं। छोटे धंधों का केंद्र है, इसके पीछे और भी मुद्दे हैं। मैंग्रूव्स हैं। बाढ़ आते हैं। इस सबके लिए एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाया जा रहा है। हमारा विरोध यही है। हम इसके टेंडर प्रक्रिया से भी सहमत नहीं हैं। हमारा मानना है कि यह धारावी की जमीन की चोरी है। इसी व्यक्ति को हवाई अड्डे, रक्षा उत्पादन, धारावी और सबकुछ दिया जा रहा है। पीएम का अडानी से पुराना रिश्ता है। मोदी की मदद के बिना धारावी नहीं ली जा सकती है। यही मुद्दा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में ₹3000 जमा करेंगे। महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी। 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी। अभी हम तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना करवा रहे हैं। हम महाराष्ट्र में भी कराएंगे।।

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार महंगाई मुख्य मुद्दे हैं, हमने साफ बोला है कि हमारा फोकस महिलाओं की मदद, 3000 रुपए महीना, फ्री बस सफर, सोयाबीन 7000, प्याज के लिए फेयर प्राइस कमेटी, जाति जनगणना करना है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में उठाया है जाति जनगणना का मुद्दा। यह देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। 50 फीसदी की भागीदारी नहीं है, राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय स्तंभ है हमारी रणनीति का जाति जनगणना, हम 50 फीसदी की दीवार तोड़ेंगे।