Rahul Gandhi: मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ
China Intrusion: संसद में चीन को लेकर एक और बयान देकर फंसी सरकार, गृह मंत्रालय ने कहा पिछले 6 महीनों में नहीं हुए घुसपैठ

नई दिल्ली। केंद्र सरकार बुधवार को भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर एक और बयान देकर फंसती नजर आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 6 महीनों में चीन की ओर से कोई घुसपैठ नहीं हुई है। केंद्र सरकार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा है कि आखिर डर किस बात का है?
राहुल गांधी ने बुधवार (16 सितंबर) को ट्वीट कर कहा कि आप chronology समझिए। PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी कर्ज लिया। फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने देश में अतिक्रमण किया। अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ। मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का है?
आप chronology समझिए:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 16, 2020
????PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा
????फिर चीन-स्थित बैंक से भारी क़र्ज़ा लिया
????फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया
????अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ
मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ?
इतना डर किस बात का?
Click: MHA पिछले 6 महीने में चीन ने कोई घुसपैठ नहीं
बता दें कि आज ही राज्यसभा में सरकार से जब विपक्ष ने पूछा कि पिछले छह महीने में चीन की ओर से कितनी बार घुसपैठ की कोशिश हुई। इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय ने बताया कि पिछले छह महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई। हालांकि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि चीन की तरफ से यथास्थिति बदलने का प्रयास किया गया।
कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 16, 2020
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर’ #PMCares
सरकार ने पकाए ख्याली पुलाव
राहुल गांधी ने इसके पहले ट्वीट कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर कोरोना काल में ख्याली पुलाव पकाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए। 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे। आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा। 20 लाख करोड़ का पैकेज। आत्मनिर्भर बनो। सीमा में कोई नहीं घुसा। स्थिति संभली हुई है। लेकिन एक सच भी था। आपदा में ‘अवसर’ पीएम केयर्स।'