राजस्थान में बढ़ेगा बेरोज़गारी भत्ता, अगले साल से अलग कृषि बजट पेश करने का भी एलान

बजट सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी घोषणाओं से की, पशुपालकों को मिलेगी आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा

Updated: Feb 24, 2021, 09:47 AM IST

Photo Courtesy : DNA India
Photo Courtesy : DNA India

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज गहलोत सरकार ने राज्य का बजट पेश किया। अशोक गहलोत सरकार ने केंद्र की तर्ज़ पर ही पेपरलेस बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अगले साल से राज्य सरकार कृषि बजट को अलग से पेश करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोज़गारी भत्ते में एक हज़ार रुपए की वृद्धि का एलान भी किया है। राजस्थान सरकार ने कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा भी अपने बजट में की है। शुरूआती चरण में बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा ज़िले में लगभग 200 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे।   

राजीव गांधी युवा कोर का गठन करेगी गहलोत सरकार

राजस्थान में गहलोत सरकार राजीव गांधी युवा कोर का गठन करेगी। इसका उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का होगा। इसके लिए गहलोत सरकार 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन करेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों को आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध कराने की घोषणा की। गहलोत ने कहा, 'मैं पशुपालकों को उनके घर पर ही आपातकालीन पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए 108 की तरह 102 मोबाइल वेटेनरी सेवा शुरू करने की घोषणा करता हूं।'  

इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने सदन में मौजूद बीजेपी नेताओं से कहा कि यह तो गायों का मामला है, कम से कम इस पर तो आप लोगों को खुश होना चाहिए। गहलोत ने कहा कि कभी कभी आप लोग भी तालियां बजा दिया करें। यहाँ गायों की बात हो रही और आप मायूसी में मुंह लटकाए बैठे हैं। गहलोत ने कहा कि यह सबके हित का बजट है। राज्य का बजट है। इसका स्वागत कीजिए। बजट सुनकर आप आलोचना करें, हम उसका स्वागत करेंगे। लेकिन फिलहाल हर्षोल्लास के साथ बजट का स्वागत कीजिए।