Rajasthan: अशोक गहलोत के भाई के यहां ED का छापा

ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले मामले में की यह छापेमारी, सब्सिडी वाले फर्टिलाइजर में करोड़ों की कर चोरी से जुड़ा मामला

Publish: Jul 23, 2020, 01:34 AM IST

जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ईडी ने जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि छापेमारी की। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी फर्टिलाइजर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, बंगाल और गुजरात में भी इस मामले के संबंध में छापेमारी चल रही है। 

ED की इस कार्यवाही पर कांग्रेस की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मोदी जी और उनकी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गए, जब मोदी सरकार जनमत का अपहरण करने में नाकामयाब हो गई तो आज बौखलाई हुई केंद्रीय बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री जी के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सुबह से ही ED को भेज कर छापेमारी शुरू कर रखी है। सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निरंकुश होने का आरोप भी लगाया। 

यह फर्टिलाइजर घोटाला मामला 2007 का बताया जा रहा है। यह सब्सिडी वाले फर्टिलाइजर में करोड़ों की कर चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। अग्रसेन गहलोत इसमें 11 लाख रुपये की पेनल्टी जमा कर चुके हैं और कोर्ट भी इस मामले में स्टे लगा चुका है। अग्रसेन गहलोत के साथ पूर्व सांसद बद्री जाखड़ के भी यहां छापे पड़े।