RCB ने WPL 2023 से पहले सानिया मिर्जा को महिला टीम का मेंटर नियुक्त किया

सानिया मिर्जा को  महिला प्रीमियर लीग सीज़न से पहले आरसीबी महिला टीम के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है।

Updated: Feb 15, 2023, 03:38 PM IST

RCB ने WPL 2023 से पहले सानिया मिर्जा को महिला टीम का मेंटर नियुक्त किया

भारत की टेनिस आइकन सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से  बुधवार को इसकी पुष्टि की।

RCB ने ट्वीट कर लिखा कि “महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में आगे आना गर्व की बात है। एक बेहतरीन यूथ ऑइकन जिसने अपने पूरे करियर छोटी, बड़ी बाधाओं को झेलकर आगे बढ़ी। ऐसी महिला खिलाड़ी को आरसीबी महिला क्रिकेट टीम की मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है।

मिर्जा ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि मुझे इस बात से हैरान भी थी,और मुझे खुशी भी हो रही है। मैं 20 साल से टेनिस की खिलाड़ी हूं। मेरा अगला काम युवा महिलाओं और युवा लड़कियों को यह विश्वास दिला है कि उनके लिए खेल करियर के पहले विकल्पों में से एक हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि दबाव से निपटना किसी भी खेल की कुंजी है। रॉयल चैलेंजर्स की महिला खिलाड़ियों के मानसिक पहलू पर काम करेंगी।  हर एक खिलाड़ी एक ही तरह के दबाव से गुजरता हैं। सबसे बड़े चैंपियन वे हैं जो दबाव को झेल सकते हैं