शहबाज शरीफ ने PM मोदी को दिया पाकिस्तान आने का न्योता, इस्लामाबाद में होगी SCO समिट

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। इसी के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है।

Updated: Aug 31, 2024, 10:24 AM IST

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ नोक झोंक के बीच एक वक्त ऐसा भी आया जब पीएम मोदी सत्ता में आते ही अचानक पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद सुर्खियों में रहा। वे नवाज शरीफ के घर भी गए थे। अब एक बार फिर पीएम मोदी के पाकिस्तान यात्रा की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, इस बार शहबाज शरीफ ने PM मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) से जुड़ी एक बैठक में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है। SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। इसी के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है। प्रवक्ता बलूच ने कहा कि कुछ देशों ने पहले ही बैठक में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। किस देश ने आमंत्रण स्वीकार किया है, इस बारे में सही वक्त पर जानकारी दी जाएगी।

भारत के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का भारत के साथ सीधा द्विपक्षीय व्यापार नहीं है। बता दें कि इससे पहले भारत ने 26 अगस्त को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया था, जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में होने वाले आगामी SCO शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।