कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने दायर किया विशेषाधिकार हनन नोटिस

कंगना रनौत ने एक निजी मीडिया चैनल की खबर के उस दावे का समर्थन किया था जिसमें कहा गया था कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर से किसी पाकिस्तानी का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है

Updated: Dec 15, 2020, 01:04 AM IST

Photo Courtesy: TOI
Photo Courtesy: TOI

मुंबई। शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने बॉलीवुड अभनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है। शिवसेना विधायक ने कंगना के अलावा मीडिया चैनलों के खिलाफ भी यह नोटिस दायर दिया है। प्रताप सरनाईक ने विशेषाधिकार हनन नोटिस उन आरोपों के खिलाफ दायर किया था जिसमें कहा गया था कि शिवसेना विधायक के घर से किसी पाकिस्तानी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है। 

शिवसेना विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए जानबूझकर ऐसी खबर चलाई गई और इसको प्रचारित किया गया। लिहाज़ा उन्होंने खबर चलाने वाले मीडिया संस्थानों और उसको प्रचारित करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दायर किया है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. इसके बाद प्रताप सरनाईक के कुछ करीबियों को गिरफ्तार भी किया गया। ईडी ने प्रताप सरनाईक और उनके बेटे विहंग को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया है, लेकिन दोनों अभी पेश नहीं हुए हैं। 

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत पर भड़के मीका सिंह, एक्टिंग पर ध्यान देने की नसीहत दी

क्या कहा था कंगना ने ?
दरअसल कंगना रनौत ने एक निजी मीडिया चैनल की खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था। जिसमें यह दावा किया गया था कि शिवसेना विधायक के पास से किसी पाकिस्तानी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है। कंगना ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा था कि जब मैंने कहा था कि मुंबई की हालत पीओके जैसी हो गई है, तब इस आदमी ने मुझे मेरा मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी। देश के लोगों आप उन लोगों की पहचानिए जो आपके लिए सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं और जो आपसे सब कुछ छीनना चाह रहे हैं। जिन पर आप भरोसा करते हैं वही आपका भविष्य तय करते हैं। इंडिया कहीं पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारों।' 

यह भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट से कंगना को राहत, तोड़फोड़ के लिए बीएमसी को देना होगा मुआवजा

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना के पीओके वाले बयान पर कहा था कि अगर कंगना यहाँ मुंबई आएंगी तो हमारी महिला कर्मचारियां उनका मुंह तोड़ देंगी। अब कंगना रनौत ने खुद को एक और विवाद से जोड़ लिया है।