बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, 3 अहम मंत्रालय, नीतीश कुमार ने BJP के सामने रखी ये शर्तें

JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फार्मूला सरकार के सामने रखा है।

Updated: Jun 06, 2024, 12:35 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब  सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं। बीजेपी को पूर्ण बहुमत ना मिलने के कारण पार्टी अब क्षेत्रीय दलों पर निर्भर है। जेडीयू और टीडीपी इस बार किंगमेकर की भूमिका में है। टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन देने के लिए लोकसभा स्पीकर का पद और 6 मंत्रिपद की मांग की है। वहीं, अब नीतीश कुमार ने भी भाजपा को अपनी शर्तें बता दी है।

JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने तीन मंत्रालय की मांग रखी है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है। दरअसल 12 सांसद जेडीयू के हैं, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नेता हैं। उन्होंने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है। इस लिहाज पर उनका होना एनडीए के लिए बहुत अहम है। इंडिया गठबंधन के नेता भी उनसे संपर्क कर रहे हैं। 4 जून को ही खबर आई थी कि शरद पवार ने उनसे फोन पर बात की थी। वहीं लालू यादव से उनकी बातचीत की जानकारी भी सामने आई थी।