सुरेंद्र कुमार यादव बने उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त, आडवाणी को किया था बाबरी मामले में बरी

सुरेंद्र कुमार यादव को संजय मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, यादव उत्तर प्रदेश के तीसरे लोकायुक्त बने हैं

Updated: Apr 13, 2021, 09:41 AM IST

लखनऊ। पूर्व जज सुरेंद्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त बनाए गए हैं। सुरेंद्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश के तीसरे लोकायुक्त होंगे। यादव को राज्य के वर्तमान लोकायुक्त संजय मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुरेंद्र यादव ने ही आडवाणी को बाबरी विध्वंस में बरी करने का ही फैसला सुनाया था।

सुरेंद्र यादव की लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं। सुरेंद्र यादव इससे पहले सीबीआई की एक विशेष अदालत में जज थे। उसी दौरान उन्होंने आडवाणी सहित बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी बीजेपी के तमाम नेताओं को बरी करने का फैसला सुनाया था। 

दरअसल बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत कुल 32 लोग बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी थे। इन्हें 30 सितंबर 2020 को इस मामले में सीबीआई की एक अदालत ने आरोपों से बरी कर दिया था। नेताओं को आरोप मुक्त करने का फैसला सुरेंद्र कुमार यादव ने ही सुनाया था।