चुनाव में ग्रामीणों ने नहीं दी वोट, भड़के पूर्व मुखिया ने तुड़वा दी अपनी ही बनाई सड़क
बिहार के जहानाबाद में पूर्व मुखिया ने अपनी बनाई सड़क को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया।

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने वोट नहीं दी तो पूर्व मुखिया ने गुस्से में अपनी ही बनाई सड़क तुड़वा दी। सड़क टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व मुखिया की इस करतूत को लेकर इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत भी की है।
मामला जहानाबाद के सदर प्रखंड के नौरु पंचायत का है। बताया जा रहा है कि जहानाबाद के पूर्व मुखिया नागेंद्र यादव उर्फ छोटन यादव ने सिबल बीघा गांव की ओर जाने वाली सड़क को तुड़वाकर तहस-नहस कर दिया है। छोटन यादव ने ही इस पर ईंट सोलिंग कराई थी, लेकिन पिछला चुनाव वह हार गए थे।
दरअसल, अब वर्तमान मुखिया बिहारी यादव उसे पीसीसी कराना चाह रहे थे, लेकिन वोट नहीं देने वालों से बदला लेने के लिए पूर्व मुखिया छोटन यादव ने ढलाई से पहले सोलिंग को पूरी तरह उखाड़ दिया और आगे भी सड़क नहीं बनने दे रहा है। इससे इलाके में आवागमन ठप पड़ गया है। पूर्व मुखिया छोटन यादव की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।