Bhadohi: भदोही में दलित बच्ची का शव मिला, कुचला गया चेहरा, परिवार ने कहा, बलात्कार हुआ
Crime in UP: हाथरस, बलरामपुर के बाद भदोही, उत्तर प्रदेश में एक और बर्बर अपराध आया सामने, पत्थरों से कुचला गया नाबालिग का चेहरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार करने वाले अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले कि हाथरस में हुए वीभत्स बलात्कार और हत्याकांड को लेकर देश में व्याप्त आक्रोश कम होता, उत्तर प्रदेश के भदोही में ही एक और बर्बर अपराध सामने आया है। भदोही जिले में एक 14 साल की दलित बच्ची मृत पाई गई है। उसके परिवार ने बलात्कार की आशंका जताई है। इस घटना से जुड़ीं तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। बच्ची का चेहरा पूरी बेरहमी से कुचला गया है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची चक्रजरम तिवारीपुर गांव की रहने वाली थी। यह गांव गोपीगंज थाने के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है कि वह पास के खेत में शौच करने गई थी, तभी उसके ऊपर हमला हुआ। शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है और उसके बाद ही बलात्कार की पुष्टि हो पाएगी।
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी गांव पहुंच चुकी है। वह मामले से जुड़े जरूरी सबूतों को इकट्ठा करेगी।
और पढ़ें: Rape in UP: बलरामपुर में हैवानियत, दलित छात्रा से गैंगरेप, कमर व पैर तोड़े, पीड़िता की मौत
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मामले में बलात्कार और हत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं यह सिर्फ पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा।