UPSC Prelims: सिविल सेवा परीक्षा की नई तारीखें 5 जून को
Lockdown effect : 31 May को होनेवाली UPSC की प्रारंभिक परीक्षा टली

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा को स्थगित कर दिया है. अब इसकी घोषणा 5 जून को की जाएगी.
यूपीएससी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि हालात को देखते हुए 5 जून 2020 को नई परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
इससे पहले यूपीएससी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था. यह पहले 31 मई को आयोजित की जानी थी. इसकी नई तारीखों की ही घोषणा की जानी थी.
बताया जा रहा है कि कुछ कारणों की वजह से प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की जा सकी.
इस साल होने वाली यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी. वहीं इस बार करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस बार 796 पदों पर भर्तियां होंगी.