Olx पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की बोली, कीमत 7.5 करोड़
वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय को Olx पर साढ़े सात करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में उनके संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने की कोशिश की गई। जालसाजों ने इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये रखकर बेचने का विज्ञापन दे डाला। सोशल मीडिया पर पीएम का संसदीय कार्यालय बिकाऊ होने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल वाराणसी के गुरुधाम कॉलोनी में पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय कार्यालय है। जिसे किसी शरारती तत्व ने बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाल दिया। बदमाशों ने ये विज्ञापन ऑनलाइन खरीद-बिक्री करने वाली वेबसाइट OLX पर डाल दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने पड़ताल की, तो साढ़े सात करोड़ रुपये में प्रधानमंत्री का दफ्तर बेचने की कोशिश करने वाले चार आरोपी पकड़े गए।
वाराणसी: प्रधानमंत्री कार्यालय को साढ़े सात करोड़ रुपये में OLX पर बेचने की कोशिश कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। वाराणसी के SSP ने बताया, "थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।" pic.twitter.com/m426iBivic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2020
वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री के ससंदीय कार्यालय की तस्वीर OLX पर पोस्ट होते ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बाद में OLX से उस विज्ञापन को हटा लिया गया। वाराणसी पुलिस ने बताया कि थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में पीएम दफ्तर की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। पुलिस चारों से पूछताछ में जुटी है।