विवादास्पद डेटा पॉलिसी पर वॉट्सऐप की सफाई, कहा- हमारी नीतियां पारदर्शी
वॉट्सऐप के प्रमुख ने कहा कि नया अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिए है, इससे फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने कहा है कि उसके नए अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा। फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने यह सफाई ऐसे समय में दी है जब उसके विवादास्पद डेटा पॉलिसी अपडेट को लेकर दुनियाभर में किरकिरी हो रही है। वहीं प्रतिद्वंदी ऐप्स सिग्नल और टेलिग्राम के डाऊनलोड में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वॉट्सऐप के प्रमुख बिल कैथार्ट ने एक के बाद एक ट्वीट कर सफाई देते हुए यूजर्स को भरोसे में लेने की कोशिश की है। कैथार्ट ने ट्वीट में लिखा है, 'कंपनी ने अपनी नीति पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिए अपडेट की है। यह स्पष्ट करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि यह अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिए है। इससे फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।'
I want to share how committed everyone @WhatsApp is to providing private communication for two billion people around the world. At our core, that’s the ability to message or call loved ones freely protected by end-to-end encryption and that’s not changing.
— Will Cathcart (@wcathcart) January 8, 2021
दुनियाभर में वॉट्सऐप का बहिष्कार
गौरतलब है कि वॉट्सऐप के इस नए अपडेट की वजह से दुनियाभर के यूजर्स इसका बहिष्कार कर रहे हैं। डेटा पॉलिसी को लेकर दुनियाभर में बहसें छिड़ गई हैं। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क जैसी हस्तियों ने भी वॉट्सऐप की पॉलिसी का विरोध किया है। मस्क ने लोगों से अपील की है कि वे वॉट्सऐप का उपयोग बंद कर दें। इन सब के बीच वॉट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी ऐप सिग्नल और टेलिग्राम के डाऊनलोड में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
क्या है मामला
दरअसल, वॉट्सऐप ने अपनी टर्म्स एंड प्राइवेसी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। माना जा रहा है कि वॉट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स के लिए जोखिम भरी साबित हो सकती हैं। वॉट्सऐप की इस नई पॉलिसी के तहत अब आपके किसी भी डेटा को कंपनी इंटरनेट पर सार्वजनिक कर सकती है। खास बात यह है कि कंपनी के इन टर्म्स को मानने के अलावा यूजर्स के पास और कोई विकल्प नहीं है। या तो आप इसे मंजूर कर सकते हैं या फिर आपको अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ेगा।
कंपनी के नए नियमों और शर्तों में कहा गया है कि अब आपके डेटा को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के साथ ज्यादा इंटीग्रेट किया जाएगा। यानी अब WhatsApp का डेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इस्तेमाल हो सकेगा। वॉट्सऐप ने साफ कहा है कि 'हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को, जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं।'