WHO प्रमुख ने खुद को किया क्वारंटीन, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे

WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख के साथ रहने वाले एक शख्स पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हालांकि टेड्रोस में अब तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं

Updated: Nov 02, 2020, 10:56 PM IST

Photo Courtesy: Indian Express
Photo Courtesy: Indian Express

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने यह कदम तब उठाया, जब उनके संपर्क में रहने वाले एक शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खुद यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फिलहाल कोविड 19 का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह पूरी जानकारी दी। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रिएसस ने कहा कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रोटोकॉल्स के तहत सेल्फ क्वारंटीन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल घर से ही काम करेंगे। टेड्रोस कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में आगे की पंक्ति में रहकर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। 

 

टेड्रोस ने कहा कि यह सबके लिए बहुत जरूरी है कि हम कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके ही हम संक्रमण की चेन तोड़ पाएंगे। दूसरी तरफ कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में चार करोड़ 60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार लोगों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रहा है। इसमें समय-समय पर हाथ धोना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना प्रमुख हैं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ ढंग की रणनीति ना बना पाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की आलोचना भी हुई है। ट्रंप ने संगठन पर चीन को लेकर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है और अमेरिका द्वारा संगठन को दी जाने वाली फंडिंग भी रोक दी है।