Bihar Election: 10 लाख युवाओं को पहले आदेश में देंगे नौकरी, तेजस्वी ने किया वादा
Tejaswi Yadav: बिहार में साढ़े चार लाख पद खाली, साढ़े पांच लाख की तुरंत जरूरत, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में देंगे 10 लाख नौकरियों का आदेश

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में वे दस लाख युवाओं को नौकरी देने की आदेश देंगे। तेजस्वी ने यह वादा ऐसे समय में किया है जब देश में बेरोजगारी के हालात बहुत खराब हैं। सरकारी प्रतियोगिताओं के लिए भी छात्र लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं। बिहार में चुनाव तीन चरणों में होंगे और 10 नवंबर को परिणाम आएगा।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में पहले से ही साढ़े चार लाख रिक्तियां खाली हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न विभागों में साढ़े पांच लाख से अधिक नियुक्तियों की बहुत जरूरत है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कैबिनेट का पहला आदेश युवाओं को 10 लाख नियुक्तियां देना होगा।
मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं कि जब RJD को मौका मिलेगा और जब सरकार बनेगी तो जो पहली कैबिनेट बैठक होगी उसमें पहले हस्ताक्षर से लगभग 10 लाख नौकरियां निकाली जाएगीं, ये हमारा वादा नहीं है बल्कि मज़बूत इरादा है: RJD नेता तेजस्वी यादव https://t.co/1x7EiSlGH7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2020
दूसरे विपक्षी नेताओं की ही तरह तेजस्वी भी रोजगार के मुद्दे पर ना केवल नीतीश बल्कि केंद्र सरकार को भी घेरते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्योग धंधों और निवेश के लिहाज से राज्य बहुत पिछड़ा हुआ है और नीतीश कुमार ने इस ओर कुछ भी नहीं किया है।
दूसरी तरफ तेजस्वी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। संसद से पास हो चुके कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को समर्थन देते हुए तेजस्वी ने ट्रैक्टर चलाया था। उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार ने किसानों को अपने फंददाताओं की कठपुतली बना दिया।