भारत : 24 घंटे में 1500 से ज्‍यादा पॉजिटिव, 36 की मौत

सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 17,265 मामले सामने आए और 543 लोगों की मौत हो गई है।पिछले 24 घंटों में 1,553 नए मामले समाने आए हैं और 36 मौतें हुई हैं।

Publish: Apr 20, 2020, 11:51 PM IST

देश में कोरोना वायरस  का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 हजार पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 17,265 मामले सामने आए और 543 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 2547 लोग ठीक हो गए हैं. 14,175 लोगों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में 1,553 नए मामले समाने आए हैं और 36 मौतें हुई हैं.

वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 4203 मामलों की पुष्टि हुई है. 507 लोग ठीक हुए हैं और 223 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 2003 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 72 लोग ठीक हो गए हैं और 45 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स के तहत आज से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलेंगी. राज्य सरकार अपने-अपने इलाकों में जरूरत के हिसाब से निर्णय ले सकेंगी. हालांकि हॉटस्पॉट इलाकों में यह गाइडलाइन प्रभावी नहीं होंगी. उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में भी आज से छूट मिलेगी. वहीं देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉकडाउन में रियायतें नहीं मिलेंगी. दोनों ही शहरों में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 24 लाख 6 हजार 868 लोग संक्रमित हैं. एक लाख 65 हजार 56 की मौत हो चुकी है. वहीं, छह लाख 17 हजार चार ठीक भी हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को घोषणा की कि दुनियाभर में 24 घंटे में 81 हजार 153 मामलों की पुष्टि हुई है. साथ ही 6,463 लोग मारे गए हैं. शनिवार की तुलना में रविवार को कम केस मिले. पिछले दिनों के मुकाबले चार हजार कम केस और 247 कम मौतें दर्ज की गई.