Indian railway : डबल स्टैक कंटेनर चला कर रचा इतिहास
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत करके एक नया मुकाम हासिल किया।

भारतीय रेल ने एक और रिकॉर्ड कायम करते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय रेल ने पहली दफा डबल स्टैक कंटेनर का परिचालन किया है। ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन पर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को 10 जून को संचालित किया गया था। डबल स्टैक कंटेनर का संचालन गुजरात के पालनपुर और बोटाद स्टेशन के बीच किया गया था। ओवर हेड इक्विपमेंट में तार की ऊंचाई 7 मीटर से ज़्यादा होती है।
रेल मंत्रालय ने वीडियो जारी करने के साथ ही इस उपलब्धि पर अपनी खुशी भी जाहिर की। रेलवे मंत्रालय ने कहा - 10 जून 2020, पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत करके एक नया मुकाम हासिल किया। यह पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन इस मायने में भी खास है कि यह एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ पूर्ण ऊंचाई वाले डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के संचालन का भी पहला अवसर है।'
10 जून 2020, पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत करके एक नया मुकाम हासिल किया।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 11, 2020
यह पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन इस मायने में भी खास है कि यह एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ पूर्ण ऊंचाई वाले डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के संचालन का भी पहला अवसर है। pic.twitter.com/YzBRfhzXiU