NASA: आकाशगंगा का अद्भुत नज़ारा

Galaxy Image: पृथ्वी से लगभग 200 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर एरिडानस नदी के दक्षिणी तारामंडल में बसी है आकाशगंगा

Updated: Aug 18, 2020, 02:49 AM IST

Source : NASA twitter
Source : NASA twitter

नई दिल्ली : नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से आकाशगंगा की एक बेहद सुंदर तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। तस्वीर को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप NGC 1614 के द्वारा कैप्चर की गई है। 

नासा गोडार्ड ने रविवार (16 अगस्त) को तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'इस असामान्य रूप के आकार की आकाशगंगा (NGC 1614) की गतिविधि उत्तेजित करने वाली है, जिसे नासा हबल ने कैप्चर किया है। आकाशगंगा पृथ्वी से लगभग 200 मिलियन प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है जो एरिडानस (नदी) के दक्षिणी तारामंडल में बसा है।' 

आकाशगंगा की इस तस्वीर को नासा ने अपने मुख्य ट्वीटर अकाउंट से भी शेयर किया है। नासा ने लिखा है कि, 'अजीब, विलक्षण और सुंदर। यह वही है जिसे हम इस आकाशगंगा कहते हैं जो लगभग 200 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर से चमकती है। नासा हबल द्वारा कैप्चर, वास्तव में दो आकाशगंगा एक साथ मर्ज हो रहीं हैं।' इस ट्वीट के साथ नासा के एक लेख का लिंक भी साझा किया गया है जिसमें बताया गया है कि आकाशगंगा के अजीब दिखने के पीछे का कारण 'एक्टिव गैलेक्टिक मर्जर' है। 

 

 

नासा द्वारा जारी इस तस्वीर को हजारों लोग पसंद कर रहे हैं। लोगों ने इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक ट्वीटर यूजर @lucyborn23 ने लिखा, 'क्रिएटर का पॉवर अद्भुत है। यहां पृथ्वी पर रहने वाली चींटियां पॉवर के लिए लगातार रहते हैं।' वहीं एक अन्य यूजर अंतर दास ने लिखा है कि, 'हम इस तस्वीर में पिछले 200 मिलियन वर्षों को देख रहे हैं। इसका मतलब है कि अगर हम वर्तमान को देखना चाहते हैं तो हमें 200 मिलियन वर्ष और इंतजार करना होगा।'