पराठे के बाद अब पॉपकॉर्न पर 18 फीसदी GST

Tax Authorities of Advance Ruling Gujrat ने रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 18 प्रतिशत GST लगाने के फैसले को उचित ठहराया है

Publish: Jun 27, 2020, 01:39 AM IST

Previous Next 
मक्का को गर्म कर मसाले मिलाते हैं इसलिए टैक्‍स
2 / 4

2. मक्का को गर्म कर मसाले मिलाते हैं इसलिए टैक्‍स

अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग की गुजरात बेंच ने कहा है कि रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न तैयार करने के लिए मक्का के दानों को गर्म करके उसमें नमक जैसे दूसरे मसाले मिलाए जाते हैं, इस लिहाज से इस पर 18 प्रतिशत GST लगाया जाएगा।