कोरोना वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में दिग्गज़ हस्तियां टीका लगवाने पहुंची
नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज़, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन बोले संजीवनी की तरह काम करेगा कोरोना का टीका
7. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने निजी अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन
टीकाकरण के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने दिल्ली में टीका लगवाया। डाक्टर हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन लगवाने दिल्ली के दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट पहुंचे थे। उन्होंने बताया है कि निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने 250 रुपये अदा किए हैं। इसके पीछे की मंशा यह रही कि जो लोग टीके की फीस चुकाने में सक्षम हैं उन्हें इसके लिए भुगतान करना चाहिए। हर्षवर्धन मीडिया को बताया कि उन्हें कोवैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की तुलना संजीवनी बूटी से करते हुए कहा कि यह टीका संजीवनी की तरह काम करता है।




