Upcoming Film : मैं मुलायम सिंह यादव
सपा के पूर्व सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम 'मैं मुलायम सिंह यादव' रखा गया है। फिल्म को सुवेंदू घोष निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है।
4. PM Narendra Modi पर बन चुकी है फिल्म
वैसे तो फिल्मी दुनिया और राजनीति का नाता बहुत पुराना रहा है लेकिन राजनेताओं पर फिल्में गिनी चुनी ही बनी हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बन चुकी है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का मुख्य किरदार निभाया है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर ' द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर बन चुकी है। शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे पर ठाकरे फिल्म बन चुकी है। फिल्म में मुख्य किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी निभा चुके हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन स्टारर 'सरकार' भी बाला साहब के किरदार से प्रेरित बताई जाती है।