भविष्य की संभावनाएं तलाशती नज़र, एक तीर और अनेक कहानी

यूपी का सोनभद्र इलाक़ा, विकास की अनेक संभावनाओं से भरा मगर आदिवासी इलाक़ों में पिछड़ेपन की कहानी कहता है। यहाँ बच्चे स्कूली शिक्षा की बजाय परंपरागत तीर कमान के माहिर हैं। कई बच्चों ने बताया कि वो कबूतर और जंगली चिड़िया मारकर खाने के लिए इसका इस्तेमाल कर लेते हैं

Updated: Feb 04, 2021, 11:26 PM IST

Previous Next 
क़हर नदी के किनारे कोल आदिवासी बच्चे
3 / 4

3. क़हर नदी के किनारे कोल आदिवासी बच्चे

सोनभद्र से लगा झारखंड का इलाका इन बच्चों के जीवन और परवरिश की कहानी खुद बयां करता है।