किसानों का घाटा कम करने पर ध्यान से सरकार

modi government 2.0 :किसान अभी घाटे में चल रहे हैं। ऐसे में फसलों पर केवल एमएसपी बढ़ाने से उनके घाटे कम नहीं हो जाएंगे।

Publish: Jun 02, 2020, 10:25 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों की समस्याओं को उठाते हुए सरकार को घेरा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने लॉकडाउन और लोकस्ट (टिड्डी दल) अटैक जैसे समय में किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैए की निंदा की है।

गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने को लेकर भी सरकार से सवाल किया है। अहमद पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन, टिड्डी आक्रमण और चक्रवात से देश के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसान अभी घाटे में चल रहे हैं। ऐसे में फसलों पर केवल एमएसपी बढ़ाने से उनके घाटे कम नहीं हो जाएंगे। एमएसपी बढ़ाने से शायद ही वह अपना घाटा पूरा कर पाएं।

 

अहमद पटेल ने कहा है कि अगर सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया कायम रहा तो 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की सरकार की घोषणा भी जुमला सिद्ध हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद 14 खरीफ फसलों को चिन्हित किया, जिसपे सरकार ने 50 से 83 फीसदी ज़्यादा एमएसपी तय करने का निर्णय लिया है।