किसानों का घाटा कम करने पर ध्यान से सरकार
modi government 2.0 :किसान अभी घाटे में चल रहे हैं। ऐसे में फसलों पर केवल एमएसपी बढ़ाने से उनके घाटे कम नहीं हो जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों की समस्याओं को उठाते हुए सरकार को घेरा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने लॉकडाउन और लोकस्ट (टिड्डी दल) अटैक जैसे समय में किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैए की निंदा की है।
गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने को लेकर भी सरकार से सवाल किया है। अहमद पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन, टिड्डी आक्रमण और चक्रवात से देश के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसान अभी घाटे में चल रहे हैं। ऐसे में फसलों पर केवल एमएसपी बढ़ाने से उनके घाटे कम नहीं हो जाएंगे। एमएसपी बढ़ाने से शायद ही वह अपना घाटा पूरा कर पाएं।
If this is going to the government’s attitude towards farmers , their promise to double farm income by 2022 will end up becoming another jumla https://t.co/QuaKZ14b3l
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 1, 2020
अहमद पटेल ने कहा है कि अगर सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया कायम रहा तो 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की सरकार की घोषणा भी जुमला सिद्ध हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद 14 खरीफ फसलों को चिन्हित किया, जिसपे सरकार ने 50 से 83 फीसदी ज़्यादा एमएसपी तय करने का निर्णय लिया है।