Rahul Gandhi : Lockdown से Corona पर लगाम नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग्राफ के माध्यम से दर्शाया है कि लॉकडाउन के पहले चरण ले कर अब तक कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़े हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले के मद्देनजर एक ग्राफ शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी ने यह दर्शाया है कि कैसे केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन कोरोना के प्रसार को रोकने में कारगर साबित नहीं हो पाया हैै। राहुल गांधी ने कोरोना ग्राफ के साथ अज्ञात व्यक्ति का कथन ट्वीट किया है कि 'पागलपन बार बार एक ही तरह का काम कर रहा है, और अच्छे परिणामों की उम्मीद भी कर रहा है।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग्राफ के माध्यम से दर्शाया है कि लॉकडाउन के पहले चरण में देश में कोरोना के लगभग 9 हज़ार मामले थे। दूसरे चरण में कोरोना से 28 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो गए। लॉकडाउन के तीसरे चरण के लागू होने तक देश में 45 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले आ चुके थे। तो वहीं लॉकडाउन का चौथा चरण लागू करने के समय देश भर में लगभग 85 हज़ार लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।
”Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results.” - Anonymous pic.twitter.com/tdkS3dK8qm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020
भारत गलत रेस जीतने की राह पर
कोरोना ग्राफ शेयर करने के साथ साथ राहुल गांधी ने यह चेतावनी भी दी है कि भारत एक गलत रेस जीतने की राह पर अग्रसर है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक 20 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए कहा था कि अहंकार, अक्षमता के मिश्रण स्वरूप भारत एक गंभीर त्रासदी से गुज़र रहा है। ज़ाहिर है राहुल ने यह निशाना केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा था। राहुल गांधी द्वारा जारी किए गए वीडियो में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 17 मई के बाद से भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। हाल ही में उद्योगपति राजीव बजाज ने राहुल गांधी से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के लॉकडाउन लागू करने के फैसले को क्रूर मज़ाक बताया था।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना का प्रसार बेलगाम है। भारत दुनिया का चौथा सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित देश बन गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत से आगे अब बस अमरीका, ब्राज़ील और रूस हैं। भारत में अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 3,09, 603 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 8,890 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं।