विधायक खरीदे इसलिए शराब कारोबारियों को मिली रियायत

Lockdown 4.0 politics : बीजेपी सरकार क्यों कर रही है राजस्व लाभ से समझौता

Publish: May 20, 2020, 03:09 AM IST

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शराब कारोबारियों की मांग के आगे झुकते हुए शराब राजस्‍व में 25 फीसदी की कमी करना चाहती है। वह कांग्रेस सरकार द्वारा तय किए गए शराब के ठेके की दर कम करने की तैयारी कर रही है।

Click Lockdown politics : जनता ई-पास को तरसी, सिलावट रेड जोन से लाए कार्यकर्ता

पटवारी ने कहा कि असल में भाजपा सरकार शराब कारोबारियों के उस पैसे की भरपाई करने जा रही है जो उन्‍होंने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने में लगाया और जिन विधायकों को खरीद कर भाजपा आज सत्‍ता में बैठी है। पटवारी ने कहा कि लॉकडाउन में शराब दुकान जितने दिन बंद रहीं उतनी ही राशि का आकलन कर ठेके में छूट देनी चाहिए। यदि 25 फीसदी तक राजस्‍व घटाया जाता है तो यह भाजपा सरकार का घोटाला होगा। करोड़ों रुपए का घोटाला जो उसने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने में लगाए हैं।

Click  Corona guideline : मंदिर बंद, कारोबार बंद, दल बदल चालू

जनता परेशान और भाजपा का सदस्‍यता अभियान

पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का सबसे ज्‍यादा मखौल भाजपा ने ही उड़ाया है। एक तरफ आम जनता को लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस डंडे मार रही है दूसरी तरफ भाजपा में गए नेता हरदीप सिंह डंग अपने क्षेत्र में सदस्‍यता अभियान चला रहे हैं। इमरती देवी ग्‍वालिया ने नए भाजपा जिला अध्‍यक्ष का स्‍वागत कर रही हैं। स्‍वास्‍थ्य मंत्री बिना मास्‍क के बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायक रमेश मेंदोला और कैलाश विजयर्गीय 500 लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। यहां तक कि इंदौर जैसे कोरोना हॉटस्‍पॉट से कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय भोपाल लाकर पार्टी की सदस्‍यता दिलवाई गई। भाजपा आपदा को अवसर मानते हुए सदस्‍यता अभियान चला रही है। वह कोरोना से निपटने का प्रबंध नहीं कर रही बल्कि उपचुनाव की राजनीति साध रही है।