Cricket : ICC T 20 World Cup स्थगित 

T 20 World Cup 2020 : अक्टूबर - नवम्बर 2021 में आयोजित किया जाएगा विश्व कप, IPL का रास्ता साफ

Publish: Jul 21, 2020, 09:57 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) ने इस वर्ष आयोजित होने वाले टी ट्वेंटी विश्व कप को स्थगित कर दिया है। आईसीसी ने विश्व कप को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस वर्ष होने वाला विश्व कप अब अक्टूबर - नवम्बर 2021 में आयोजित किया जाएगा। 

तमाम अटकलें लगाए जाने के बाद सोमवार को आईसीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी ट्वेंटी विश्व कप को अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया। बता दें कि आईसीसी टी ट्वेंटी विश्व कप इस वर्ष 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला था। लेकिन कोरोना महामारी द्वारा जनित परिस्थितियों के कारणवश आईसीसी ने विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लिया है। 

आईसीसी ने नया शेड्यूल जारी किया 

आगामी टी ट्वेंटी विश्व कप को स्थगित करने के साथ साथ आईसीसी ने भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। दरअसल इस वर्ष होने वाला टी 20 विश्व कप अब अगले साल के अक्टूबर - नवंबर महीने में होगा। इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा।

इसके बाद 2022 में होने वाला टी 20 विश्व कप भी अक्टूबर - नवंबर के महीने में खेला जाएगा। इसका फाइनल 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। टी 20 विश्व कप के बाद 2023 में एकदिवसीय विश्व कप का भी आयोजन होना है। इसका भी आयोजन अक्टूबर - नवंबर महीने में होना है। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 26 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। यहां रेखांकित करने वाली बात यह है कि 2022 के टी ट्वेंटी विश्व कप और 2023 के एकदिवसीय विश्व कप दोनों का ही आयोजन भारत में किया जाना है।

आईपीएल का रास्ता साफ 

आईसीसी द्वारा टी ट्वेंटी विश्व कप को स्थगित करने के बाद आईपीएल के आयोजित होने की संभावना बढ़ गई है। गौरतलब है कि आईपीएल के 13 वें संस्करण का आयोजन इसी वर्ष 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते आईपीएल को भी अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब जब कि आईसीसी ने आगामी टी 20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है। ऐसे में आईपीएल के आयोजन की संभावना बढ़ गई हैं। 

यूएई या श्रीलंका में हो सकता का आईपीएल 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि अगर आईसीसी टी 20 विश्व कप को स्थगित कर देता है, तब आईपीएल के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। गांगुली ने आईपीएल के वेन्यू के संबंध में कहा था कि पहली कोशिश इसे भारत में ही आयोजित कराने की होगी। लेकिन अगर यह संभव नहीं हो पाया तब इसका आयोजन भारत से बाहर किया जा सकता है। 

इन सबके बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि आईपीएल का 13 वां संस्करण श्रीलंका या यूएई में आयोजित हो सकता है। ज्ञात हो कि अब तक दो बार आईपीएल का आयोजन का भारत के बाहर हो चुका है। सबसे पहले 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण का आयोजन दक्षिण भारत में हुआ था। इसके बाद 2013 में आईपीएल के छठवें संस्करण का आयोजन यूएई में दो हफ्तों के लिए किया गया था। दोनों ही दफा भारत में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आईपीएल का आयोजन देश के बाहर किया गया था। हालांकि 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया गया था।