भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया, सीरीज अब बराबरी पर

भारत ने मेलबॉर्न टेस्ट के चौथे दिन यह मैच जीत लिया, सीरीज़ का अगला मैच सिडनी में खेला जाना है

Updated: Dec 29, 2020, 03:24 PM IST

Photo Courtesy: Ndtv Sports
Photo Courtesy: Ndtv Sports

भारतीय टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट हरा दिया। भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे भारतीय टीम ने आसानी से पा लिया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न में खेले गए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन एक बार फिर से पटरी पर लौट आया है। टीम की इस जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 पर बराबर हो गई है। सीरीज का अगला और तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। 

बॉक्सिंग डे का मतलब क्या है

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा गया। लेकिन आपको पता है कि इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट का नाम क्यों दिया गया। दरअसल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार होता है। उसके अगले दिन त्योहार पर मिले गिफ्ट बॉक्स बांटने की परंपरा। लोग जरूरतमंदों को, अपने से छोटों को, बॉस अपने ऑफिस के सदस्यों को गिफ्ट के बॉक्स देते हैं। लिहाज़ा इस दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। और इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच। 

1980 से ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हर साल खेला जाता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और MCG के बीच बाकायदा इस टेस्ट मैच को लेकर करार भी है। हालांकि पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 में मेलबॉर्न में ही खेला गया था। लेकिन उसके बाद एडिलेड और सडिनी के मैदानों पर भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के आयोजन हुए। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हर साल आयोजित नहीं हो रहे थे। लिहाज़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1980 में MCG से यह करार किया कि मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। तब से हर साल ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी न किसी टीम के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलती ही है। हालांकि अब साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन होने लगा है।