भोपाल: मानक बिहार कॉलोनी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के आनंद नगर स्थित मानक बिहार कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने वाले 19 वर्षीय बीटेक छात्र जाहर रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भोपाल| आनंद नगर की मानक बिहार कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रहे बीटेक के 19 वर्षीय छात्र जाहर रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जाहर मूल रूप से छतरपुर निवासी है और यहां किराए के मकान में रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। शव तीन-चार दिन पुराना होने के कारण डीकम्पोज़ हो चुका था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
परिजनों ने बताया कि जाहर ने रविवार को अपने पिता बृजमोहन रजक से आखिरी बार बात की थी और नया बैंक अकाउंट खुलवाने की बात कही थी। उसने पुराने अकाउंट में समस्या और पैसों की कमी का जिक्र किया था। इसके बाद से उसने किसी का फोन नहीं उठाया। इस बात से चिंतित होकर परिजनों ने मकान मालिक से बात की और जाहर के रूम में जाकर देखने को कहा, मकान मालिक ने शुक्रवार को कमरे की जांच करवाई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो जाहर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 11 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, सीएम यादव बोले- ये देश के भविष्य के निर्माण में सहभागी बनेंगे
शुरुआती जांच में पता चला कि जाहर का रूममेट अभय, जो रिश्ते में उसका मामा लगता था, बीते सप्ताह गांव गया हुआ था। इस दौरान जाहर अकेला रह रहा था। मकान मालिक ने बताया कि तीसरी मंजिल पर होने के कारण जाहर से रोजाना आमना-सामना नहीं होता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।