IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी और स्टाफ को हुआ कोरोना

Chennai Super Kings: एक गेंदबाज़ सहित बारह सपोर्ट स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

Updated: Aug 29, 2020, 07:17 AM IST

Photo Courtesy: catchnews
Photo Courtesy: catchnews

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप अब आईपीएल के मैदान में भी प्रवेश कर चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में अब कोरोना का आगमन हो गया है। आईपीएल की सबसे अच्छी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के किसी एक खिलाड़ी और 12 सपोर्ट स्टाफ को कोरोना हो गया है। 

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक गेंदबाज़ और लगभग बारह सपोर्ट स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया है। इनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होते ही पूरी टीम के खिलाड़ियों को क्वारंटाइन कर दिया है। कोरोना से संक्रमित होने वाला गेंदबाज़ कौन है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि संक्रमित होने वाला गेंदबाज़ भारत का ही है।  

चेन्नई सुपरकिंग्स और आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का आइसोलेशन पीरियड शनिवार को ख़त्म होने वाले था, लेकिन अब चेन्नई के खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से चेन्नई की टीम का क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब पूरी टीम एक हफ्ते बाद चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही मैदान पर वापसी कर पाएगी। आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।