IPL 2020: आईपीएल का शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को पहला मैच
Indian Premier League schedule: आईपीएल 19 सितंबर से शुरू, फाइनल 10 नवंबर को, पहली बार फाइनल रविवार को नहीं

बीसीसीआई ने यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना दौर में आईपीएल 2020 बगैर दर्शकों के 19 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। पहली बार फाइनल रविवार को नहीं होगा। इस बार फाइनल मंगलवार को रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे।
IPL Governing Council announces the schedule for Dream11 Indian Premier League 2020 to be held in UAE.
— ANI (@ANI) September 6, 2020
The season will start on 19th September in Abu Dhabi with a match between Mumbai Indians and Chennai Super Kings: Secretary, BCCI (Board of Control for Cricket in India) pic.twitter.com/yNyTtNSpXT
शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।आईपीएल के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।
इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों समेत स्टाफ का हर 5 वें दिन कोरोना टेस्ट होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ का बजट मंजूर किया है। यदि कोई पॉजिटिव आता है, तो उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।