भारत को Asia Cup 2025 की ट्रॉफी लौटाने को तैयार हुए नकवी, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष व पाक गृहमंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नक़वी ट्रॉफी होटल ले गए और अब लौटाने के लिए एक शर्त रख दी है।

Publish: Sep 30, 2025, 06:24 PM IST

दुबई। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। इस पूरे विवाद का जड़ पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं। दरअसल, बीते 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए, जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।

बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा कि अगर नकवी ने जबरदस्ती भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी सौंपने की कोशिश की होती तो औपचारिक विरोध दर्ज कराया जाता। बोर्ड ने साफ किया है कि ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं, बल्कि एसीसी की है और इसे उन्हें जल्द ही विजेता टीम यानी भारत को लौटाना ही होगा। बीसीसीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से करने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:MP: हाथापाई के दौरान खुल गई धोती, चड्डी-बनियान में भी रिवॉलवर लहराते दिखे भाजपा नेता

इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी अब ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने इसके लिए शर्त रख दी है। उनका कहना है कि भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल तभी दिए जाएंगे जब इसके लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाए और वह स्वयं खिलाड़ियों को अपने हाथ से मेडल और ट्रॉफी प्रदान करें। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।

फिलहाल नकवी दुबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी रखी हुई है। बीसीसीआई अब एसीसी के अन्य सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से मध्यस्थता के जरिए ट्रॉफी वापस लाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि नकवी को ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में जमा करनी चाहिए जहां से इसे आधिकारिक रूप से भारत भेजा जा सके।