PM Modi: सुरेश रैना की यह पारी अब तक नहीं भूले हैं पीएम मोदी

Suresh Raina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अभी संन्यास लेने के लिए बहुत छोटे रैना

Updated: Aug 22, 2020, 03:07 AM IST

photo courtesy : zee news
photo courtesy : zee news

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को पत्र लिखा है। मोदी ने सुरेश रैना को प्रेषित अपने पत्र में उनके आने वाली ज़िंदगी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही मोदी ने रैना के क्रिकेटिंग करियर की तारीफ भी की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैना को लिखे अपने पत्र में बताया है कि वे उनकी 2011 वर्ल्ड कप की पारी को अब तक भूल नहीं पाए हैं। मोदी ने रैना को कहा है कि 2011 विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में आपके योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। मोदी ने कहा कि विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया गया प्रदर्शन उन्हें आज भी याद है। दरअसल रैना ने उस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी और युवराज सिंह के साथ सूझ बूझ भरी साझेदारी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। यह मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला गया था। इस वक़्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। 

रैना का यह शॉट मोदी को सबसे ज़्यादा भाता है
मोदी ने रैना को लिखे अपने पत्र में कहा है कि रैना द्वारा खेला गया कवर ड्राइव उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है। मोदी ने रैना को लिखे अपने पत्र में कहा है कि ' पीढ़ियां आपको न सिर्फ एक सफल बल्लेबाज़ के तौर पर बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपको याद रखा जाएगा।

रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगा 
मोदी ने रैना को लिखे अपने पत्र में कहा है कि रैना अभी संन्यास लेने के लिए बहुत छोटे और ऊर्जावान हैं। ऐसे में वे रैना के लिए संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मोदी ने रैना को क्रिकेट के मैदान पर अपनी पारी समाप्त करने के बाद उनकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

रैना ने किया धन्यवाद 
रैना ने मोदी के पत्र पर अपना आभार प्रकट किया है। रैना ने ट्विटर पर लिखा है - ' जब हम खेलते हैं, तब हम अपना खून पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर तारीफ कुछ नहीं हो सकती जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह प्राप्त होता है।नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं।