Sanjay Manjrekar: रायडू और चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर बताने पर फंसे मांजरेकर
IPL Latest Updates: रायडू और चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर बताया, ट्रोल हुए संजय मांजरेकर, देना पड़ा स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें संस्करण की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत और मैच में अम्बाती रायडू और पियूष चावला के उम्दा प्रदर्शन से हुई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अम्बाती रायडू और पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर बता दिया। मांजरेकर की यही बात क्रिकेट प्रेमियों को पसंद नहीं आई। लिहाज़ा संजय मांजरेकर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है।
So happy for two pretty low profile cricketers Piyush Chawla and Ambati Rayudu. Chawla was sensational with the ball. Bowled the 5th & 16th over too. Rayudu..well...one of the best IPL innings from him based on quality of shots played! Well done CSK!???????????? #IPL2020
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2020
दरअसल शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। उसमें अम्बाती रायडू और पीयूष चावला ने अहम किरदार निभाया। मैच के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया कि अम्बाती रायडू और पीयूष चावला जैसे दो लो प्रोफाइल क्रिकेटरों के लिए काफी खुश हूं। चावला ने असरदार गेंदबाज़ी करते हुए पांचवां और 16 वां ओवर बहुत ही शानदार फेंका। तो वहीं रायडू के इस पारी में शॉट सिलेक्शन के आधार पर यह उनकी अब तक की सबसे उम्दा पारी है।
मांजरेकर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है। प्रशंसकों ने रायडू और चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर कहने के लिए ट्रोल कर दिया। एक यूज़र ने लिखा कि चूंकि मांजरेकर खुद अपने ज़माने के एक लो प्रोफाइल क्रिकेटर थे, इसलिए बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उन्हें जलन होती है। तो वहीं कुछ यूज़र उन्हें ट्रोल करने की जगह सही शब्द चुनने की नसीहत देते नज़र आ रहे हैं। लोग मांजरेकर को लो प्रोफाइल की जगह अंडर रेटेड इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।
Thanks for that clarification on my behalf Ashwath. Must start expressing my thoughts in regional languages now. What say? ???? https://t.co/EhGf16GF54
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 20, 2020
संजय मांजरेकर ने अपनी सफाई में एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि चावला और रायडू लो प्रोफाइल क्रिकेटर इसलिए हैं क्योंकि धोनी, जडेजा और रैना जैसे खिलाड़ियों के सामने रायडू और चावला जैसे खिलाड़ियों को केंद्र बिंदु पर नहीं रखा जाता।