टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या ने खेली बेहतरीन पारी

AUS vs IND: तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने 76 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया

Updated: Dec 03, 2020, 12:29 AM IST

Photo Courtesy: TV9 Bharatvarsh
Photo Courtesy: TV9 Bharatvarsh

कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने तीसरे वनडे को अपने नाम किया।

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 76 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। पांड्या ने सात चौके और एक छक्का जड़ा। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविंद्र जडेजा ने भी पांड्या का साथ दिया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 50 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी चला। कोहली ने 76 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल 33, श्रेयस अय्यर 19, शिखर धवन 16 और केएल राहुल 5 बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कप्तान एरोन फिंच का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 गेंद में 75 रन जड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेलते हुए 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 38 गेंद पर 59 रन बनाए। जब तक मैक्सवेल मैदान में थे तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे भी जीत लेगा। लेकिन उनका विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा एलेक्स कैरी 38, एश्टन एगर 28, मार्नश लाबुशेन 22, कैमरन ग्रीन 21 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने भी तीसरे वनडे में अपना जलवा दिखाया। जहां शार्दुल ठाकुर ने 3, तो वहीं टी नजराजन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया।