विराट ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं रहेंगे कप्तान

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने टी ट्वेंटी की कप्तानी छोड़ दी है

Updated: Sep 16, 2021, 01:06 PM IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने क्रिकेट सबसे छोटे प्रारूप से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बनाया है। विराट कोहली ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक चिट्ठी साझा की है जिसमें उन्होेने कहा है कि टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के बाद वे भारत की टी ट्वेंटी टीम में बतौर बल्लेबाज़ जुड़े रहना चाहते हैं।  

हाल ही में मीडिया में यह खबर आई थी कि विराट कोहली जल्द ही सीमित ओवरों से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। और टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जा सकती है। लेकिन जल्द ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने विराट की कप्तानी छोड़ने की खबर को झूठा बता दिया। 

लेकिन अब विराट के ऐलान ने इसकी पुष्टि कर दी है कि कप्तानी में फेरबदल और स्पलिट कप्तानी को लेकर लंबे समय से टीम इंंडिया में बातचीत चल रही थी। विराट की विदाई के बाद रोहित शर्मा का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस को सबसे अधिक खिताब जिताने वाले कप्तान के तौर पर स्थापित कर चुके हैं।