Marwahi By Election: पत्नी की जाति पर सवाल उठाने वालों को अमित जोगी की खरी-खरी
ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग से अमित जोगी नाराज, बोले- मेरे पिता और मुझसे नहीं निपट सके तो मेरी पत्नी को बनाया जा रहा निशाना, बहू के मान-सम्मान पर उंगली उठाने वालों मरवाही की जनता देगी कड़ा जवाब

रायपुर। बीजेपी ने अजीत जोगी की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग की है। जिससे अमित जोगी खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस और बीजेपी जोगी परिवार के सम्मान की हत्या करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अमित जोगी ने तल्ख अंदाज में लिखा है कि ‘अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों का जवाब अब मरवाही की जनता देगी।’
मरवाही की बहू के सम्मान पर उंगली उठाने वालों को अब जनता देगी जवाब... pic.twitter.com/KIZhN6coBu
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 6, 2020
गौरतलब है कि ऋचा जोगी का अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र 17 जुलाई 2020 को जरहागांव जिला मुंगेली के तहसीलदार द्वारा जारी हुआ है। इससे पहले ऋचा का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना था। जल्दबाजी में ऋचा का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के बाद यह चर्चा होने लगी है कि यदि अमित जोगी की जाति को लेकर किसी तरह की आपत्ति आती है, तो मरवाही से उनकी पत्नी ऋचा को मैदान में उतारा जा सकेगा। इसकी तैयारी के लिए ऋचा का जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया है। अब आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला चल पड़ा है।
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने नाराजगी जताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अमित जोगी ने इस मामले के पीछे दोनों पार्टियों का हाथ करार दिया। अमित जोगी ने अपने ट्वीट में कहा, 'जब मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का पैतृक परिवार कम से कम पांच दशकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सरकारी नौकरियां करते आ रहा है, तब तो किसी को उनकी जाति की याद नहीं आई।
महीने बेटे की माँ है।जब मेरा पिता जी से नहीं निपट पा रहे हैं तो अब मेरे दूध पीते बेटे की माँ के पीछे नहा धो के पड़ गए है।कांग्रेस और भाजपा जोगी परिवार के सामाजिक सम्मान की हत्या करने के लिए किसी हद तक भी जा सकती है।अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों का जवाब अब मरवाही देगा। pic.twitter.com/yeN5bsgSsc
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 6, 2020
अमित ने लिखा है कि 'आज ऋचा का केवल एक ही दोष है कि वो स्वर्गीय अजीत जोगी जी और डॉक्टर रेनु जोगी जी की बहू, मेरी धर्मपत्नी और मेरे दो महीने के बेटे की मां है। अमित ने लिखा है कि जब मुझसे और मेरे पिता जी से नहीं निपट पा रहे हैं तो अब मेरे दूध पीते बच्चे की मां के पीछे नहा-धो के पड़ गए हैं।'
और पढ़ें: Marwahi By Election: ऋचा जोगी की जाति पर भी उठे सवाल
मरवाही सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और जेसीसीजे तीनों की नजर है। पार्टियां किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहती हैं। एक दूसरे को शह और मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी ने जेसीसीजे की संभावित प्रत्याशी और अजीत जोगी की बहू की जाति पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता संत कुमार नेताम ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई 8 अक्टूबर को कलेक्टर कोर्ट में होनी है।अमित जोगी ने' एक ट्वीट पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीर वाला पोस्टर शेयर किया है।उन्होंने लिखा है कि 'मरवाही की बहू के सम्मान पर उंगली उठाने वालों को अब जनता देगी जवाब...'
गौरतलब है कि मरवाही जोगी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी यहां से 20 साल तक लगातार विधायक चुने गए हैं। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।