Chhattisgarh : नक्सलियों को सहयोग करता था बीजेपी नेता

गिरफ्तार दंतेवाड़ा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी पूर्व विधायक धनीराम पुजारी का पुत्र, इनामी नक्‍सल भी गिरफ्तार

Publish: Jun 15, 2020, 02:51 AM IST

Photo courtesy : lalluram.com
Photo courtesy : lalluram.com

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के ट्रैक्टर सप्लाई करते जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी और 5 लाख रुपए के इनामी माओवादी अजय अलामी जनमिलिशिया कमांडर के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 10 सालों से माओवादियों को सामान सप्लाई कर रहे हैं। दंतेवाड़ा पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों के सहयोग में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हैं। जिला पुलिस ने मामले में दंतेवाड़ा के भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी को उसके साथी रमेश उसेण्डी के साथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल, नारायणपुर के ओरछा निवासी रमेश उसेण्डी ने शुक्रवार को महिंद्रा के शोरूम से अपने नाम पर एक ट्रैक्टर खरीदा था। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक्टर लाते वक़्त रंगे हाथों पकड़ लिया। रमेश उसेण्डी से पूछताछ के दौरान उसने बीजेपी नेता जगत पुजारी का नाम लिया जिसके बाद पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जगत पुजारी दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक धनीराम पुजारी का पुत्र है।  उन्होंने स्वीकारा है कि उनकी पिछले 10 वर्षों से नक्सलियों के साथ साठ-गांठ है और नक्सलियों को सामान सप्लाई करने में वे उन्हें सहयोग करते हैं।

पूछताछ के दौरान पता चला है कि पांच लाख के इनामी व इंद्रावती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी अजय आलमी ने उसेण्डी को ट्रैक्टर खरीदने के लिए चार लाख रुपए दिए थे। उसेण्डी को बताया गया था कि इस काम मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी उसकी मदद करेगा। पुजारी के सहयोग से ट्रैक्टर खरीदने के बाद उसेण्डी इसे नक्सलियों को देने जा रहा था जिस दौरान बारसूर पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच के बाद पुलिस और भी कई बड़े खुलासे कर सकती है।