Corona Update: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

Nand Kumar Sai: बीजेपी नेता नंद कुमार साय की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं नंद कुमार साय

Updated: Aug 27, 2020, 01:22 AM IST

रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कोरोना जांच करवाई थी। बीजेपी नेता नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट करवाने की अपील की है।

नंद कुमार साय ने ट्वीट संदेश में लिखा है कि ‘आप सभी स्वस्थ एवं मंगल होंगे. मैं आप सबको यह सूचित कर रहा हूं की मेरी कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुझे आशा है आप सब की शुभकानाएं एवं प्रार्थनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सबके बीच उपस्थित हो जाऊंगा। मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए पिछले कुछ दिनों में कृपया अपना टेस्ट करा कर उपचार करवाएं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 1287 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर से सबसे ज्यादा 455 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 15 लोगों की मौत के साथ कुल मरने व वालों की संख्या 221 हो गई है। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 388 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23 हजार 341 है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शिवरतन शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसईया उइके के सचिव आईएएस सोनमणि बोरा और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले भी राजभवन से 25 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती है।