चरणदास महंत होंगे छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज को पुनः पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।

Updated: Dec 16, 2023, 08:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। वहीं दीपक बैज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है।

बता दें कि रायपुर में बीते 13 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस विधायकों के साथ रायशुमारी की थी। बैठक के बाद माकन ने बताया था कि विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तय करने की जिम्मेदारी हाईकमान को सौंपी है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने सीनियर नेता चरणदास महंत को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।

चरणदास महंत 2018 में कांग्रेस शासनकाल में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सक्ती सीट से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू को उन्होंने 12 हजार 395 वोट से हराया है। महंत के राजनीतिक करियर की शुरुआत अविभाजित मध्य प्रदेश के विधानसभा से हुई थी। वह साल 1980 में पहली बार विधायक बने थे।