बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद 15 जवान लापता, 5 शहीदों में 2 का ही बरामद हुआ शव

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में कल हुए मुठभेड़ के दौरान 30 जवान बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, उधर 15 जवानों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है

Publish: Apr 04, 2021, 03:49 AM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे। अब छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ के बाद से अब तक कम से कम 15 जवान लापता हैं। वहीं, शहीद हुए पांच जवानों में से सिर्फ 2 के शव ही बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल 23 जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं 7 जवानों को रायपुर अस्पताल भेजा गया। 

राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया कि शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से करीब दो हजार जवान शामिल थे।

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन तथा तर्रेम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है।

बता दें की पिछले महीने ही 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया था। इस बस में सुरक्षाबल के जवान बैठे थे। इस घटना में बस में सवार डीआरजी के पांच जवान शहीद हो गए थे, वहीं दर्जनों के घायल होने की सूचना मिली थी।