छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं क्लास के परिणाम घोषित, सभी छात्र उत्तीर्ण

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।राज्य बोर्ड ने इस बार 100 प्रतिशत पासिंग प्रतिशत दर्ज किया है।

Updated: May 19, 2021, 07:06 AM IST

Photo courtesy: ABP
Photo courtesy: ABP

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स CGBSE कक्षा 10वीं का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

इस बार 10 वी की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 4,67,261 छात्रों ने फॉर्म जमा किया था। जिसमें से 4,46, 393 प्रथम श्रेणी में पास हुए, 9,024  छात्रों को सेकण्ड डिवीजन पास किया गया। इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है न ही किसी का रिजल्ट रोका गया है। बता दें कि स्टूडेंट्स को 7 असाइमेंट दिए गए थे जिनमें से 4 जमा करने जरूरी थे। जिन्होंने असाइमेंट जमा नहीं कराए उन्हें भी मिनिमम मार्क्स देकर पास किया गया है। 

गौरतलब है कि प्रथम श्रेणी में 96.81 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। राज्य बोर्ड ने इस बार 100 प्रतिशत पासिंग प्रतिशत दर्ज किया है। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट या प्रमाणपत्र संबंधित स्कूल या बोर्ड से प्राप्त कर सकते हैं। इससे संबंधित विवरण जल्द ही बोर्ड द्वारा सूचित किया जाएगा।


वेबसाइट पर परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि को पहले दर्ज करना होगा। उसी के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। बता दें कि इस बार करीब 4.5 लाख छात्रों का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ये रहा था रिजल्‍ट पिछले साल, CGBSE ने जून में कक्षा 10, 12 के बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट घोषित किए थे। कुल 3.92 लाख छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 73.62 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस वर्ष 4.61 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है।