छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होगा रघुपति राघव और वैष्णव जन का गायन, CM बघेल का ऐलान

स्कूली बच्चों को महात्मा गांधी के विचारों से संस्कारित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का अहम ऐलान, अब स्कूलों में बापू के प्रिय भजनों का होगा गायन

Updated: Nov 01, 2021, 04:27 AM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब 'रघुपति राघव राजा राम' और 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जी' का नियमित गायन होगा। सीएम भूपेश बघेल ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों को महात्मा गांधी के विचारों से संस्कारित करने के लिए स्कूलों में बापू के इन दोनों प्रिय भजनों का गायन होगा। 

सीएम बघेल ने कहा है कि महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी  एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि स्वरूप यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है इससे राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना भी मजबूत होगी। बघेल ने लोगों से अपील की है कि इन भजनों को जन जन तक पहुंचाएं। 

सीएम बघेल के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बदलते हुए सामाजिक-राजनैतिक परिवेश में गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, 'आज इन भजनों की मूल भावना को आत्मसात करते हुए उन्हें जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द्र ही हमारे देश का मूल स्वभाव है। राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने के लिए हम सबका कर्तव्य है कि अभाव में जी रहे लोगों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव मदद करें।'