Dantewada: 3 IED बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

Naxalites in Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश, जवानों ने सतर्कता से किया बम डिफ्यूज

Updated: Aug 05, 2020, 01:28 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के किरंदुल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 10 किलो के कमांड IED समेत 3-3 किलो के दो प्रेशर विस्फोटक बरामद किए हैं। शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को जवानों ने तीन IED विस्फोटक बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने वक्त रहते इन्हें डिफ्यूज कर दिया।

नक्सली शहीद सप्ताह के आखिरी दिन नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर एक बार फिर जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की।दरअसल यह कार्रवाई इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर की गई। किरंदुल थाना और डीआरजी को सूचना मिली थी कि हिरोली-पिरनार के रास्ते में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों सर्चिंग शुरू की और मौके से तीन IED विस्फोटक बरामद किए। जिसमें 10 किलो की एक कमांड IED और 3-3 किलो के दो प्रेशर IED शामिल हैं।

नक्सलियों ने इस विस्फोटक को जोड़ने के लिए 50 मीटर लंबा तार बिछा रखा था। गौरतलब है कि सोमवार को भी गश्त के दौरान टेटम के जंगलों में पुलिस-नक्सली से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए थे।