थूक वाले बयान पर बढ़ा बवाल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा, किसानों से नफरत करती है बीजेपी

बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा था थूक कर कांग्रेस मंत्रिमंडल को बहाने की बात, कांग्रेस ने किया पुतला दहन का ऐलान, वन मंत्री बोले- थूकने के लिए प्रेरित करना अपराध, लेने के देने पड़ जाएंगे

Updated: Sep 04, 2021, 12:54 PM IST

रायपुर। चिंतन शिविर के दौरान बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को विवादास्पद बयान देना महंगा पड़ गया है। कांग्रेस ने पुरंदेश्वरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे अंग्रेजों के अनुयायी सावरकर के अनुवायी हैं और लोगों में फुट डालकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। कांग्रेस ने पुरंदेश्वरी का पुतला दहन का ऐलान किया है। 

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ राजीव भवन पहुंचे थे। यहां पुरंदेश्वरी के बयान को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पुरंदेश्वरी का यह बयान बताता है कि बीजेपी किसानों से कितनी नफरत करती है। थूकने का मतलब होता है, घृणा करना, नफरत करना। बीजेपी किसानों के इस सरकार पर यानी किसानों पर थूकने की बात कह रही है। यह किसानों, ओबीसी वर्ग और छत्तीसगढ़ियों का अपमान है।'

थूकने के लिए प्रेरित करना अपराध- मोहम्मद अकबर

इस दौरान प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि महामारी अधिनियम के तहत थूकना और थूकने के लिए प्रेरित करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में यदि कलेक्टर ने पुरंदेश्वरी के बयान पर संज्ञान ले लिया तो उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे।' वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह बीजेपी के निकृष्ट सोच की पराकाष्ठा है। उनके तीन दिन के चिंतन शिविर में केवल थूक निकला है। आने वाले समय में प्रदेश के लोग शांतिपूर्ण ढंग से इसका विरोध करेंगे।'

यह भी पढ़ें: आप पलटकर थूकोगे तो भूपेश बघेल सरकार बह जाएगी, बीजेपी प्रभारी का विवादास्पद बयान

दरअसल, जगदलपुर में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन किया था। इसके लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के आखिरी दिन गुरुवार को संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा था कि यदि आप थूकोगे तो भूपेश बघेल सरकार बह जाएगी। इस पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा था कि आसमान पर थूकोगे तो खुद के चेहरे पर ही गिरेगा।