छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही इस रुक-रुक कर गोलीबारी में अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से हथियार और भारी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया है। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी को घेर लिया है, और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जवानों से संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर भी सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबल अबूझमाड़ के जंगलों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं, जहां नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चला था, जिसमें 38 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों ने उस समय प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि मारे गए नक्सलियों की संख्या 31 थी, लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि ऑपरेशन में कुल 38 नक्सली ढेर हुए थे।
इसके अलावा, शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी इलाके में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जब जवान खुर्सेकला के जंगलों में सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कांकेर, नारायणपुर, और राजनांदगांव जैसे क्षेत्रों में सुरक्षाबल नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए सक्रिय रूप से ऑपरेशन चला रहे हैं। जवानों की इस कार्रवाई से नक्सल प्रभावित इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है।