T S Singh Deo: अक्टूबर में 2 लाख तक पहुंच सकती है कोविड संक्रमित मरीजों की तादाद

Chhattisgarh: कोरोना समीक्षा बैठक में बोले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, रोज 15 हजार कोरोना जांच का है लक्ष्य, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से 90% कम होगा खतरा

Updated: Oct 01, 2020, 02:19 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने आशंका जताई है कि राज्य में कोरोना के मामले इसी प्रकार बढ़ते रहे तो अक्टूबर के आखिर तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 लाख तक पहुंच सकती है। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता है कि कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। कोरोना की रोकथाम जनता के हाथ में है। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना का खतरा 90 फीसदी कम किया जा सकता है। सही वक्त पर कोरोना का पता चलने से मरीजों की मृत्यु की दर में कमी लाई जा सकती है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामले जांच पर आधारित हैं। प्रदेश में रोजाना 15 हजार जांच करने का लक्ष्य तक पहुंचना है। कोरोना पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। सरकार प्रदेश में 9 हजार वेंटीलेटर्स की इंतजाम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोरोना जांच, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीजन सप्लाई की उपलब्धता की व्यवस्था में प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है। प्रदेश सरकार भी डटकर कोरोना का सामना कर रही है। होम आइसोलेशन को बढावा दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन के लिए सरकार किट सप्लाई बढ़ाई जा रही है। अगर रोजाना 2-3 हजार मरीज संक्रमित होते रहे तो स्थिति भयावह हो जाएगी। इस पर रोक लगाने की व्यवस्था जारी है। 

प्रदेश में रोज 2 से 3 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। कोरोना मरीजों की कुल संख्या 110655 है, अब तक कुल 916 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 31225 है।